डॉक्टरों की मिली भगत से जांच के नाम पर खुली लूट
अक्षर सम्राट, सारंगपुर।


बेसे तो पैथोलॉजी लैब पर जांच के लिए अधिकृत एवं एमडी पैथोलॉजी के नियंत्रण में सभी जांच होना चाहिए तथा जांच रिपोर्ट पर उसी डॉक्टर के हस्ताक्षर होकर जांच रिपोर्ट सम्बंधित डॉक्टर के पास जाना चाहिए लेकिन सारंगपुर में पैथोलॉजी लैब पर एक भी एमडी पैथोलोजिस्ट नही है और आकर्षक रूप से सुसज्जित लैबो पर टेक्निशियन के भरोसे जनता की सभी जांच जो उनके जीवन के लिए महत्पूर्ण है और उसी जांच के भरोसे डॉक्टर जनता का इलाज करता है।लेकिन सारंगपुर में डॉक्टर एवं पैथोलॉजी लैब संचालक की मिली भगत के कारण बिना एमडी पैथोलोजिस्ट की जांच बगैर ही अनुबंधित एमडी टेक्नोलॉजिस्ट के हस्ताक्षर वाली रिपोर्ट तैयार कर मनमाने दम पर लेब संचालक बना रहे है ।

 

कोरोना लॉक डाउन के कारण प्राईवेट अस्पताल एवं पैथोलॉजी लेब बन्द थे किंतु चौथे लॉक डाउन के बाद लॉक डाउन की सीमा में परिवर्तन किया परिवर्तन के दौरान नगर में होटलों को छोड़कर लगभग सभी दुकाने निर्धारित समय पर खुलने लगी ऐसे में अस्पताल एवं लैब भी खुले तथा जनता अपने इलाज के लिए डॉक्टरों के पास अस्पतालों में पहुची लेकिन जनता को कोरोना का डर दिखाकर तमाम प्रकार की जांचे डॉक्टर द्वारा लिखी जा रही है जिसमे महिला एवं पुरषो की निम्न प्रकार की जांच दुगने दाम पर लेंब संचालकों द्वारा की जा रही है एक ग्रामीण ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि डॉक्टर द्वारा लिखी जांच नाम मात्र के पैसे में होती थी किन्त अब वही जांच दुगने तिगने दाम पर हो रही है।जांच के लिए लैब संचालक द्वारा बसूली जा रही राशि मे संबंधित डॉक्टर का आदा हिस्सा रहता है। लैब संचालक द्वारा लॉक डाउन के सभी नियमो को ताक में रखकर लेंब का संचालन किया जा रहा है।

 

कैसे बसूल रहे अधिक राशि

मलेरिया जांच जो सामान्य रूप से 30 रुपये में हो सकती है उसका 100 -150 रुपये इसी प्रकार थाइराइड 120 रुपये के स्थान पर 600 से 1000 एवं लिवर फँसन  टेस्ट किडनी फँसन टेस्ट हेमोगोलविंन टोटल ब्लड टाउन प्रेग्नेंसी टेस्ट यूरिन टेस्ट आदि विभिन्न प्रकार की जांचों में भी कई गुना व्रद्धि की गई है जिससे आम जनता का खुला शोषण हो रहा है हद तो तब हो गई कि बिना रजिस्ट्रेशन के सारेआम पैथोलॉजी लेब संचालित हो रही है वो उन लेबो पर कोई प्रमाणित डॉक्टर भी जांच के लिए नही है फिर भी सारंगपुर के अस्पतालों से उनके यह जांच कराने के लिए मरीज जा रहे है और प्रशासन बेखबर है।क्या इस और कार्यवाही होगी या जनता से लूट होती रहेंगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

 

इनका कहना है

 

नगर में जितनी भी प्राइवेट लैब चल रही है सभी के खिलाफ टीम बनाकर जांच की जाएगी और जहा  बिना रजिस्टर्ड बिना एमडी  पाये गये तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी जिन का रजिस्ट्रेशन है उन लोगों को नियमानुसार शासन के निर्देशानुसार चलाने के लिए  निर्देशित किया जाएगा।

 

डॉ शेख जलालुद्दीन, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर  सारंगपुर।