युवक ने लगाई फांसी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच शुरू

हरदा से कुलदीप राजपूत की खबर-


तहसील टिमरनी के अंतर्गत आने वाले ग्राम करताना के निवासी सुरेश पिता बाबूलाल जाट ने अपने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ग्रामीण जानकारी के अनुसार कई सालों से सुरेश जाट शराब का नशा करता था और वह शराब अधिक मात्रा में पीता था।  


दूसरी ओर थाना चौकी प्रभारी अविनाश पारदी ने बताया कि सुरेश जाट शराब का नशा करता था । शव को पी एम के लिए टिमरनी तहसील में भेजा गया है ,पुलिस मामला की जाँच कर रही है।